:42- प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी 52 वीं बटालियन एफ कंपनी आमबारी कैंप के जवानों ने 13 बोरी उर्वरक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनो तस्करों में नेपाल के मोरंग जिला स्थित बरडंगा गांव निवासी 30 वर्षीय मो इस्माइल मियां व अररिया जिले के करोर गांव निवासी 55 वर्षीय मोजीम है. एसएसबी की इस कार्रवाई में एक ऑटो भी जब्त कर लिया गया है. जब्त किये गये उर्वरक व गिरफ्तार तस्कर को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है. जब्त उर्वरक में 10 बोरी यूरिया, दो बोरा डीएपी व एक बोरा पोटाश शामिल है. बताया जा रहा है कि आमबारी कैंप में पदस्थापित एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में आठ से दस जवान भारत- नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 157 के समीप नाका गश्ती पर तैनात थे. उसी दौरान ये दोनों तस्कर भारत से नेपाल यूरिया तस्करी मामले में एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ गये. एसएसबी अधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि यह कार्रवाई भारतीय सीमा में करीब 10 मीटर अंदर हुई है. जब्त किये गये सामान में भारतीय उर्वरक नेपाल भेजें जा रहे थे. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जब्त किये सामानों की जब्ती सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है. ………….. 42 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण सिकटी. मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में फिक्सड डे सर्विस अंतर्गत 22 व 23 जनवरी को कुल 42 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया गया. जननी सूर्या क्लिनिक पूर्णिया से आये सर्जन डा पीके दास व फैमिली प्लानिंग काउंसलर राज गौरव झा के साथ एएनएम कविता कुमारी, रौशल्या हांसदा सहित अन्य कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है