अररिया : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को सदर अस्पताल के सामने जुलूस निकाला. जुलूस चांदनी चौक, सुभाष चौक, थाना चौक होते जिला समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओजेर अहमद व सचिव राकेश रंजन वर्मा उर्फ मिठ्ठू ने बताया कि इन दिनों दवा कारोबारी विभागीय पदाधिकारियों के उत्पीड़न और भयादोहन से परेशान हैं.
Advertisement
फार्मासिस्टों की अनिवार्यता समाप्त करने को ले निकाला जुलूस
अररिया : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को सदर अस्पताल के सामने जुलूस निकाला. जुलूस चांदनी चौक, सुभाष चौक, थाना चौक होते जिला समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओजेर अहमद व सचिव राकेश रंजन वर्मा उर्फ मिठ्ठू ने बताया कि इन दिनों […]
बताया गया कि केंद्रीय नियमानुसार फार्मेसी एक्ट 1948 के सेक्सन 42 तथा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 व रूल्स 1945 के तहत खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता है, लेकिन बिहार में फार्मासिस्ट का घोर अभाव है. इसको लेकर संगठन के माध्यम से सरकारों से मांग भी उठायी जाती रही है.
न तो इसका कोई समाधान हुआ, न ही फार्मेसी संस्थानों को विकसित किया गया. दवा कारोबारियों को फार्मासिस्ट रखने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फार्मासिस्ट मिलते ही नहीं हैं. बावजूद इसके राज्य औषधि नियंत्रण विभाग खुदरा दवा दुकानों को लेकर खुले हाथों लाइसेंस देता रहा है. इधर,दुकानों में फार्मासिस्ट की उपलब्धता के बहाने न सिर्फ प्रताड़ित किया जाता है बल्कि भयादोहन भी किया जाता है.
इसके विरोध में सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान निर्णय लिया गया है कि 20 जुलाई से कोई भी थोक व्यापारी किसी कंपनी से दवा की खरीदारी अगले निर्णय तक नहीं करेंगे. 16 अगस्त से सभी खुदरा दवा विक्रेता निर्माता कंपनी से दवा की खरीदारी अगले निर्णय तक नही करेंगे. इन मुद्दों पर सरकार ने अगर पहल नहीं की तो एक सितंबर से सभी थोक व खुदरा दवा विक्रेता अपनी दवा बेचकर दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने पर लाचार हो जायेंगे.
सरकार से अनुरोध किया गया है कि फार्मासिस्ट कि वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, ताकि पहले की तरह खुदरा व थोक दवा विक्रेता अपना काम कर सकें. जुलूस में ओजेर अहमद, राकेश रंजन वर्मा, अमर कुमार, रामकमल चौधरी, आशिक हुसैन, एसएम काशो, शांति लाल जैन, मनोज बरडिया, अंदलीब सवा, तारिक, मोकिम, विनय, बिपिन, अजय व रंजीत आर्य सहित दर्जनों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement