28 स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ स्थानांतरण

अररिया : जिले के 28 स्वास्थ्यकर्मियों का तबादला हुआ है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पांच दिनों के अंदर योगदान लेने को कहा गया है. इसमें आयुष डॉक्टर, एनएम, लिपिक, चतुर वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगभग 30 स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:56 AM

अररिया : जिले के 28 स्वास्थ्यकर्मियों का तबादला हुआ है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पांच दिनों के अंदर योगदान लेने को कहा गया है. इसमें आयुष डॉक्टर, एनएम, लिपिक, चतुर वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा ने दी.

उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगभग 30 स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला किया गया है. इनमें आयुष चिकित्सक, एनएम, लिपिक, व चतुर वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं. सभी को अपनी-अपनी जगह पर योगदान लेने को कहा गया है.
अररिया सदर अस्पताल के अधीक्षक सेवानिवृत्त
अररिया सदर अस्पताल में अधीक्षक पद पर कार्यरत चिकित्सक डॉ आरएन सिंह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने अपना योगदान पद सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह को दिया. सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएन सिंह सेवानिर्मित हो गये.
जिसके बाद उन्होंने अधीक्षक पद सिविल सर्जन को सौंप दिया है. जिसके बाद इसकी सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति को दे दी गई है. फिलहाल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर जेएन माथुर को सदर अस्पताल के अधीक्षक के रूप में प्रभार दिया गया है.
फिर से सदर अस्पताल के प्रबंधक होंगे विकास आनंद
अररिया सदर अस्पताल के प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज का ट्रांसफर अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज किया गया है. जबकि अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद को सदर अस्पताल का प्रबंधक बना है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने दी.
उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अररिया सदर अस्पताल के प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज का ट्रांसफर अनुमंडल अस्पताल किया गया है. जबकि अनुमंडल अस्पताल का प्रबंधक विकास आनंद को सदर अस्पताल का प्रबंधक के रूप में पदभार दिया गया है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से राज स्वास्थ्य समिति को दे दी गयी है. बता दें कि इससे पूर्व अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद सदर अस्पताल के प्रबंधक रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version