सिकुड़ती सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां
अररिया : सोमवार को शहर में लगे करीब तीन घंटे के जाम की पुनरावृत्ति करते हुए मंगलवार को भी शहर के फ्लाईओवर के पास यही नजारा रहा. परीक्षा खत्म होते ही सड़कों पर परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान जो जहां थे, वहीं फंसे रहे. […]
अररिया : सोमवार को शहर में लगे करीब तीन घंटे के जाम की पुनरावृत्ति करते हुए मंगलवार को भी शहर के फ्लाईओवर के पास यही नजारा रहा. परीक्षा खत्म होते ही सड़कों पर परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान जो जहां थे, वहीं फंसे रहे. मंगलवार शाम को भी करीब घंटे भर लोगों को जाम के कारण परेशान होना पड़ा. इस दौरान शहर के अंदरूनी रास्तों से लोगों ने आना-जाना किया.
ऑटो व बाजार के दुकानदारों की मनमानी चरम पर : ताराबाड़ी. मदनपुरवासियों को इन दिनों सुबह हो या शाम हर समय जाम की समस्या से जूझना पड़ता है बाजार की बीच से होकर गुजरने वाली सड़क अतिक्रमण के कारण इतनी सिकुड़ गयी है कि बाजार में लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है. बाजार में प्रतिदिन सभी सड़कों पर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है.
जहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वहीं पंचायत के मुखिया हीरा झा ने कहा कि अररिया पलासी मुख्य मार्ग पर हमेसा जाम की स्थिति बनी रहती है. खास कर बाजार के दुकानदारों द्वारा अपने अपने दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा है. इसके कारण कई बार वाहन चालकों व दुकानदार के बीच लड़ाई की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
लोगों की जागरूकता से ही निकलेगा समाधान
विहिप के जिलाध्यक्ष शिव सुंदर भारती ने कहा कि जब तक बाजार अतिक्रमणमुक्त नहीं होगा, तब तक बाजारवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल सकेगी. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए यहां के जनप्रतिनिधि व बाजारवासियों को ही आगे आना होगा. जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करना होगा तब जाम की समस्या का समाधान होगा.
वहीं जाम की समस्या को लेकर पप्पू गुप्ता, ध्रुव भगत, विकास, साह, दिलीप साह, मोतीलाल साह, मनोज ठाकुर, रब्बानी, मुस्तफा, संतोष मिश्रा आदि लोगों ने जिला प्रशासन से जल्दी ही जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है.