अररिया : जारी है चमकी बुखार का कहर, पीडि़त बच्ची अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर
अररिया : सदर अस्पताल में गुरुवार को एक बार फिर चमकी व बुखार से पीड़ित एक बच्ची को भर्ती किया गया. हालांकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रानीगंज लक्ष्मीपुर निवासी अरुण कुमार मंडल की पुत्री सोनाली कुमारी को अचानक तेज […]
अररिया : सदर अस्पताल में गुरुवार को एक बार फिर चमकी व बुखार से पीड़ित एक बच्ची को भर्ती किया गया. हालांकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रानीगंज लक्ष्मीपुर निवासी अरुण कुमार मंडल की पुत्री सोनाली कुमारी को अचानक तेज बुखार व चमकी होने की शिकायत पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को बुखार के साथ-साथ चमकी भी हो रही थी. इस कारण उसे कई प्रकार की जांच लिखी गयी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि लक्षण से मिर्गी प्रतीक हो रहा है.
पीड़ित परिजनों के अनुसार सोनाली गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद अचानक बुखार व चमकी होने लगी. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.