करंट लगने से एक युवक की गयी जान

जोकीहाट : जोकीहाट थाना के बोरया गांव के वार्ड 12 में 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय फैय्याज पिता रकीब तीन दिन पहले ही दिल्ली से मजदूरी करके घर लौटा था. उसके मकान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 7:24 AM

जोकीहाट : जोकीहाट थाना के बोरया गांव के वार्ड 12 में 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय फैय्याज पिता रकीब तीन दिन पहले ही दिल्ली से मजदूरी करके घर लौटा था.

उसके मकान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. इस कारण वह बोरयाचौक पर हाईवे के किनारे तंबू बनाकर रह रहा था. वह तंबू को ठीक कर रहा था, उसी समय तंबू का बांस बिजली के तार में सट गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version