आइकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड से नवाजी गयी पल्लवी जोशी
अररिया : दिल्ली के इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा जिले की प्रसिद्ध गायिका पल्लवी जोशी को आइकॉनिक अवार्ड ऑफ इंडिया पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड दिल्ली के लाजपत नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
अररिया : दिल्ली के इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा जिले की प्रसिद्ध गायिका पल्लवी जोशी को आइकॉनिक अवार्ड ऑफ इंडिया पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड दिल्ली के लाजपत नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया.
समारोह में मीडिया, संगीत, नृत्य, सामाजिक कार्य, चिकित्सा, साहित्य सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया. जिले के रानीगंज प्रखंड निवासी पल्लवी जोशी को इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा जा चुका है. इससे पहले पल्लवी को एशियन एक्सीलेंसी अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं.
बिहार के राज्यपाल द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. गायिकी के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को देखते लोकसभा आम चुनाव के दौरान पल्लवी को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला आईकॉन बनाया गया था.