अररिया : …..जब बोट से जनाजे को कब्रिस्तान ले गये ग्रामीण
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड की रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 इस्लामपुर गांव के लोगों को कजरा धार पर पुल नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ हालात यह है कि उक्त गांव में किसी के निधन होने पर लोग शव को दफनाने के लिए जनाजे की नमाज के लिए […]
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड की रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 इस्लामपुर गांव के लोगों को कजरा धार पर पुल नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ हालात यह है कि उक्त गांव में किसी के निधन होने पर लोग शव को दफनाने के लिए जनाजे की नमाज के लिए बड़ी मुश्किल से नदी पार करते हैं.
मगर धार में पानी अधिक होने से कब्रिस्तान जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही नजारा शनिवार की देखने को मिला जब रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 इस्लामपुर के एक व्यक्ति का निधन हुआ और जनाजे को कब्रिस्तान तक लाने में लोगों को कठिनाई हो रही थी़ ग्रामीणों की मांग पर सीओ संजीव कुमार ने मोटर बोट उपलब्ध कराया गया, जिससे जनाजे को कब्रिस्तान लाया गया. स्थानीय लोगों ने कजरा धार पर पुल बनाने की मांग की है़