बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों को पांच दिनों में आवागमन योग्य बनाने का निर्देश

अररिया : जल जीवन और हरियाली तथा बाढ़ आपदा को लेकर संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में बैठक की गयी. इस दौरान डीएम ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन और हरियाली को लेकर जिले में लगभग सात लाख पौधे मनरेगा से लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 8:09 AM

अररिया : जल जीवन और हरियाली तथा बाढ़ आपदा को लेकर संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में बैठक की गयी. इस दौरान डीएम ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन और हरियाली को लेकर जिले में लगभग सात लाख पौधे मनरेगा से लगाने के लिए लघु सिचांई विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

साथ ही डीईओ को सभी विद्यालयों में छात्र व अभिभावकों के साथ बैठक करने और सभी को पौधे लगाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
वहीं डीटीओ को जिले के क्रेन व जेसीबी की सूची तैयार करने और डीजल-पेट्रोल के मूल्यों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि मूल्य से अधिक राशि लोगों से नहीं ली जा सके. वहीं बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को पांच दिनों के अंदर आवागमन लायक बनाये जाने का निर्देश एनएच के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
बैठक में एडीएम, जिला योजना पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, आपदा प्रभारी, ओएसडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, एनएच व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version