profilePicture

सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी भागा फिर आधा घंटा में स्वयं पहुंचा अस्पताल

कैदी बोला- बहन को देखने के लिए गये थे निजी अस्पताल अररिया :सदर अस्पताल में इलाजरत विचाराधीन बंदी को सुरक्षा मुहैया कराने में पुलिस प्रशासन बौना साबित होती दिख रही है. ऐसा इसलिए कि पूर्व में भी सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर बंदी भाग चुके हैं. बुधवार को ठीक इस तरह की घटना एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 8:01 AM
कैदी बोला- बहन को देखने के लिए गये थे निजी अस्पताल
अररिया :सदर अस्पताल में इलाजरत विचाराधीन बंदी को सुरक्षा मुहैया कराने में पुलिस प्रशासन बौना साबित होती दिख रही है. ऐसा इसलिए कि पूर्व में भी सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर बंदी भाग चुके हैं. बुधवार को ठीक इस तरह की घटना एक बार फिर सामने आयी है. सदर अस्पताल में इलाजरत एक विचाराधीन बंदी सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर भाग गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच गये.
हालांकि पुलिस प्रशासन ने उस वक्त राहत की सांस ली जब फरार बंदी आधे घंटे के बाद फिर वापस सदर अस्पताल पहुंच गया. बताया जाता है कि मंडल कारा अररिया के विचाराधीन बंदी मो मेराज दो दिनों से सीने में दर्द की शिकायत को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसी दौरान बुधवार को बंदी सुरक्षा कर्मी को शौच के बहाना बना कर भाग गया. जिसके बाद सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की नींद उड़ गयी. सूचना पर वरीय अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे व मामले की तहकीकात में जुट गये.
हालांकि आधा घंटा के बाद बंदी मेराज वापस सदर अस्पताल पहुंच गया. इस संबंध में बंदी ने सुरक्षाकर्मी को बताया कि उसकी बहन एक निजी अस्पताल में इलाजरत है उसी को देखने के लिए वे निजी अस्पताल में गये थे. बहन को देखने के बाद वापस आधा घंटा में सदर अस्पताल पहुंच गया. बंदी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी कृष्ण मोहन ने बताया कि बंदी मेराज शौच के बहाने चकमा देकर भाग गया था. हालांकि आधा घंटा में वापस सदर अस्पताल पहुंच गया.
मंडल कारा के बाद अगर किसी बंदी को इलाज के लिए बाहर भेजा जाता है, तो उसकी सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. इसलिए इस पर अभी हम नहीं बता पाएंगे.
सत्येंद्र कुमार, जेल अधीक्षक
सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी मेराज खान सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग गया था. बंदी वापस आधा घंटा में फिर सदर अस्पताल पहुंच गया. बंदी की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी को बढ़ाया जायेगा.
केडी सिंह, एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version