प्रभावित हो रहा है बैंकों का काम
फारबिसगंज : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शहरी क्षेत्र में चलने वाले एक महत्वपूर्ण योजना हर घर जल नल के कार्य को ले कर नप क्षेत्र के वार्ड छह के राम मनोहर लोहिया पथ हॉस्पिटल रोड के किनारे पाइप बिछाये जाने के चल रहे कार्य के दौरान बीएसएनएल के केबल के कई स्थानों पर कट […]
फारबिसगंज : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शहरी क्षेत्र में चलने वाले एक महत्वपूर्ण योजना हर घर जल नल के कार्य को ले कर नप क्षेत्र के वार्ड छह के राम मनोहर लोहिया पथ हॉस्पिटल रोड के किनारे पाइप बिछाये जाने के चल रहे कार्य के दौरान बीएसएनएल के केबल के कई स्थानों पर कट जाने से बैंक, एलआईसी सहित अन्य कई वित्तीय संस्थानों में लिंक फेल हो गया. इस कारण इन वित्तीय संस्थानों को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है.
बताया जाता है कि हर घर का जल का नल योजना को लेकर नप प्रशासन से निविदा प्राप्त कर वार्ड छह में संबंधित संवेदक करीब ए8क पखवाड़े से सड़क के किनारे बने पूर्व की ईंट के फुटपाथ वाली सड़क की खुदाई कर जमीन के अंदर पाइप डालने का कार्य कर रहे हैं.
इस कार्य के दौरान कई स्थानों पर पूर्व जमीन के अंदर बीएसएनएल के द्वारा डाले गये केबल के तार के कट जाने के कारण बीएसएनएल का लिंक स्थानीय एलआईसी कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का लिंग सहित अन्य वित्तीय संस्थानों का लिंक फेल हो चुका है.
एलआईसी के बीएम सनोज कुमार सिंह, एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट के कल्याण कुमार वर्मा, एलआईसी के अभिकर्ता मो नसीमुद्दीन अंसारी सहित एलआईसी के अन्य कई अभिकर्ताओं ने बताया कि नप की ओर से जल नल के कार्य के लिए सड़क किनारे बिछाए जा रहे पाइप के कार्य के दौरान बीएसएनएल के केबल कट जाने व लिंक फेल रहने से सोमवार से एलआईसी में कार्य बिल्कुल ठप है.
शिकायत के बाद भी केबल सही नहीं किया गया. वहीं बैंक ऑफ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि केबुल के कटने के कारण विगत कई दिनों से बैंक का कार्य प्रभावित हो रहा.
कहते हैं बीएसएनएल के एसडीओ
इस संदर्भ में बीएसएनएल के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि नप के द्वारा संवेदक के माध्यम से हर घर नल का जल के कार्य के लिए सड़क के किनारे फुटपाथ को खोदने के क्रम में अस्पताल रोड में कई स्थानों पर बीएसएनएल का केबुल काट जाने के कारण कई बैंक व वित्तीय संस्थानों में लिंक नहीं रहने के कारण काम काज ठप है. प्राथमिकता के आधार पर युद्ध स्तर पर कटे हुए केबुल को खोजने व उसे ज्वाइंट करने का काम किया जा रहा है. एक दो दिनों में लिंक ठीक हो जाने की संभावना है.
कहते हैं नप ईओ
इस संदर्भ में नप के ईओ दीपक कुमार ने बताया कि नल जल योजना का कार्य तो चल रहा है, लेकिन उक्त कार्य के दौरान केबल के कटने व कई वित्तीय संस्थानों में लिंक नहीं होने की जानकारी नहीं है. उक्त मामले की वे गंभीरतापूर्वक देखेंगे.