शादी का प्रलोभन दे किया यौन शोषण
अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरुआ वार्ड दो की रहने वाली एक नाबालिग ने महिला थाने में गुरुवार को मो अकील पिता मो निजाम पुरबारी झिरुआ वार्ड तीन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने कीा प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग का आरोप है कि अकील ने पहले घर घुसकर उससे […]
अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरुआ वार्ड दो की रहने वाली एक नाबालिग ने महिला थाने में गुरुवार को मो अकील पिता मो निजाम पुरबारी झिरुआ वार्ड तीन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने कीा प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग का आरोप है कि अकील ने पहले घर घुसकर उससे छेड़छाड़ की. इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गयी. घटना की जानकारी उसने अपने माता-पिता को दी.
ता-पिता ने मो अकील के माता-पिता व उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी और इंसाफ मांगा. इस पर अकील के पिता-माता, भाई व अन्य परिजनों ने दोनों की शादी कराने का वादा किया. शादी कराने के वादे के साथ अकील पीड़िता के घर आना-जाना करने लगा. उससे शारीरिक संबंध भी बनाये. पीड़िता चार माह की गर्भवती हो गयी.
अकील के माता-पिता ने अकील की शादी दूसरी लड़की से करा दी. बाद अकील व उसके परिजन घर पर आकर गाली-गलौज, मारपीट की धमकी देते हैं. मामले में महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की के आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर लिया गया है. लड़की को मेडिकल जांच में भेजा जा रहा है.
करंट से महिला झुलसी
अररिया . अररिया निवासी तबस्सुम को अपने घर में काम करने के दौरान करंट लग गयी.ह गंभीर रूप से झुलस गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.