डीएम के आदेश पर चलाया सघन वाहन जांच अभियान
अररिया : यातायात के नियम बदल चुके हैं. जुर्माने का प्रावधान 10 गुणा ज्यादा कर दिया गया है. बावजूद लोगों के ढ़र्रे में सुधार नहीं हो रहा है. न चाहते हुए भी प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ रही है. नतीजा वाहन जांच के क्रम में कागजात दुरूस्त नहीं करने पर लोगों को भारी भरकम जुर्माने […]
अररिया : यातायात के नियम बदल चुके हैं. जुर्माने का प्रावधान 10 गुणा ज्यादा कर दिया गया है. बावजूद लोगों के ढ़र्रे में सुधार नहीं हो रहा है. न चाहते हुए भी प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ रही है. नतीजा वाहन जांच के क्रम में कागजात दुरूस्त नहीं करने पर लोगों को भारी भरकम जुर्माने का वहन करना पड़ता है. देखा जाए तो न्यूनतम एक हजार रुपये का जुर्माना उन्हें देना पड़ता है.
कभी कभार तो बाइक सवार के पास इतने रुपये नहीं होते हैं कि वे परिवहन विभाग द्वारा काटे गये जुर्माने की राशि का भुगतान कर पायें. नतीजा उनके बाइक को जब्त कर थाना के सुपूर्द कर दिया जाता है. जिसके बाद सभी कागजातों की जांच की जाती है. जो-जो कागजात कम पाये जाते हैं उनके एवज में एक-एक कर जुर्माने की राशि जमा करनी होती है. वह जुर्माना अब नये नियमों में स्वाभिवक तौर पर अधिक हो जाती है. ऐसे में वाहन मालिकों के लिए जुर्माने की अदायगी भारी पड़ सकती है.
इसलिए वाहन मालिकों के चाहिए कि वे अपने कागजातों को दुरूस्त कर लें. यातायात के नये नियमों के अनुपालन को लेकर डीएम बैद्यनाथ यादव के निर्देश पर जिला परिवह पदाधिकारी सबल कुमार, एमवीआइ संजीव कुमार सिंह व नगर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को शहर के बस स्टैंड के ओवरब्रिज के नीचे वाहन जांच अभियान चलाया गया.
चालान के ये कड़े नियम इसलिए बनाये गये हैं कि वाहन चालक अपने कागजातों को दुरूस्त कर सुरक्षित यात्रा करें. परिवहन विभाग की ऐसी मंशा नहीं है कि वाहन मालिकों को परेशान किया जाए. जिनके भी वाहन के कागजात दुरूस्त नहीं वे कागजातों को दुरस्त कर लें.
संजीव कुमार सिंह, एमवीआइ