नोक-झोंक के बीच हरियाली मार्केट की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
अररिया : कल तक प्राथमिकी दर्ज करने से गुरेज करने वाली पुलिस मंगलवार को पूरे फार्म में नजर आयी. आना स्वाभाविक था कि आदेश ही जिले के डीएम का था. सोमवार की देर शाम डीएम ने नप को कचरा निस्तारण के लिए दी गयी जमीन को अविलंब खाली कराने का आदेश दिया. उनके आदेश पर […]
अररिया : कल तक प्राथमिकी दर्ज करने से गुरेज करने वाली पुलिस मंगलवार को पूरे फार्म में नजर आयी. आना स्वाभाविक था कि आदेश ही जिले के डीएम का था. सोमवार की देर शाम डीएम ने नप को कचरा निस्तारण के लिए दी गयी जमीन को अविलंब खाली कराने का आदेश दिया.
उनके आदेश पर मंगलवार को शहर के हरियाली मार्केट से अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया. इस दौरान जमीन पर घर बनाने वालों के घर की महिलाओं ने नगर परिषद के महिला कर्मियों पर ईंट पत्थर से हमला भी किया.
क्या था मामला
नगर परिषद अररिया को ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर आयुक्त पुर्णिया ने बिहार सरकार की पांच एकड़ जमीन आवंटित किया था. उस जमीन के कुछ भाग को लेकर स्थानीय लोगों ने न्यायालय में एक वाद दायर किया हुआ है. इस बीच उस जमीन पर कुछ लोगों ने घर बना लिया.
लगभग दो माह पहले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, नगर थाना पुलिस उक्त जमीन पर गये थे. घर बनाने वालों को घर हटाने का अनुरोध किया था. इस पर घर बनाने वालों ने कहा था कि एक सप्ताह में घर हटा लेंगे. नहीं तो कोर्ट से आदेश लाना होगा. कोर्ट से किसी तरह का आदेश नही आया.
तब मंगलवार को अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, एसडीपीओ केडी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह नगर परिषद अररिया, सीओ अशोक कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदलबल उस भूखंड पर पहुंचे. जब अतिक्रमित जमीन पर बने घर को तोड़ा जाने लगा तो दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष आ धमके. घर तोड़ रहे रहे नगर परिषद कर्मियों से भिड़ गए. ईंट पत्थर भी चलाये गये. इस बीच पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया. जो हंगामा कर रहे थे. घर तोड़े जाने से रोक रहे थे.
जब पुलिस ने सख्ती दिखायी तो उपद्रव करने वाले भाग गए. तब घर को तोड़ कर ट्रैक्टर, ऑटो से लोड कर अशोक सम्राट भवन परिसर में लाकर रखा गया. हिरासत में लिये गये. इस दौरान लोगो की भीड़ लग गयी थी. हिरासत में लिये गये लोगो मे सुनील साह, सुशील साह, लड्डू कुमार व मुकेश कुमार शामिल हैं.