दुर्गापूजा को ले शांति समिति की हुई बैठक
जोगबनी : बुधवार की संध्या जोगबनी रेल परिसर में होने वाली दुर्गापूजा को ले शांति समिति व दुर्गापूजा कमेटी की बैठक रेल थानाध्यक्ष मुक्तिनाथ तिवारी व स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने व पूजा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने […]
जोगबनी : बुधवार की संध्या जोगबनी रेल परिसर में होने वाली दुर्गापूजा को ले शांति समिति व दुर्गापूजा कमेटी की बैठक रेल थानाध्यक्ष मुक्तिनाथ तिवारी व स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने व पूजा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने पर चर्चा की गयी.
बैठक में नयी कार्यसमिति का भी गठन किया गया. इसके बाद पूजा मे होने वाली खर्च का भी लेखा-जोखा तैयार किया गया. बैठक में मुख्य रूप से आरपीएफ प्रभारी एसएस राय, अक्षय सिंह, गोरेलाल तिवारी, राधेश्याम कामती, रामनरेश पाण्डेय, गंगा झा, भोलाशंकर तिवारी, प्रधान पुरोहित पवन झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.