स्वच्छता को आत्मसात करें, यही जागरूकता

अररिया : स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद की एसएचजी समूह की 350 महिलाएं रंग-बिरेंगे वस्त्र व स्वच्छता के स्लोगन के साथ बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालीं. रैली को चार चांद तब लग गया, जब एसएचजी की महिलाओं के अलावा शहर के पार्षद व उनके प्रतिनिधि, मुख्य पार्षद रीतेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 7:56 AM

अररिया : स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद की एसएचजी समूह की 350 महिलाएं रंग-बिरेंगे वस्त्र व स्वच्छता के स्लोगन के साथ बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालीं. रैली को चार चांद तब लग गया, जब एसएचजी की महिलाओं के अलावा शहर के पार्षद व उनके प्रतिनिधि, मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय के साथ रैली से कदम ताल मिलाकर शहर में घूमे. रैली को डीएम बैद्यनाथ यादव व मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा कि जागरूकता रैली निकालने से जागरूकता का संदेश जाता है.

स्वच्छता के लिए हमें संकल्प लेना होगा, स्वच्छता को आत्मसात करने की जरूरत है. प्लास्टिक थैली, चाय का ग्लास, कप, कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल या उसे प्रयोग करने के लिए पेपर ग्लास का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इन छोटी-छोटी चीजों से ही सबसे ज्यादा गंदगी फैलती है. सबसे पहले यहां उपस्थित हम सभी को प्रण करना होगा कि हम इस प्रकार की गंदगी फैलाने वाले किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करेंगे. तब ही इस जागरूकता रैली की सार्थकता साबित होगी.
मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बंद, जल शक्ति अभियान , हरियाली मिशन के तहत जागरूकता फैलाना है. प्लास्टिक को शहरी क्षेत्र में पूर्णरूपेण प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इस्तेमाल किये गये प्लास्टिक बाद में हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. यह प्लास्टिक आज को नहीं बल्कि हमारे कल को भी खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में भी नगर परिषद अब अच्छे काम करने जा रहा है. यह सब डीएम साहब के निर्देशन में बेहतर होगा इसकी हमे पूरी आशा है.
ईओ दीनानाथ सिंह ने कहा कि डीएम साहब की अगुआई में जल जीवन हरियाली को नगर निकाय में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं. डीएम सर के निर्देशानुसार बेहतर काम कर दिखाना है, इसी के प्रयास के तहत स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. मुख्य पार्षद ने रैली के लिए डे एनयूएलएम द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिये सम्मानित वार्ड पार्षद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का भी धन्यवाद ज्ञापन किया.
समाजसेवी सह संवदेक अविनाश आनंद ने कहा कि अगर सब ठान लें कि हम अपने व आस पास के वार्ड के दुकानदारों को प्लास्टिक से बनी थैली, ग्लास का प्रयोग नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे तो काफी हद तक हम इस अभियान में विजय पा लेंगे, उन्होंने समस्त शहरवासियों से अपील किया कि बिहार सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के प्लास्टिक थैली, ग्लास के उत्पादन, बिक्री व प्रयोग पर रोक लगा दी है.
इसलिए लोगों को समझना होगा कि इन पदार्थों का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है. यह वातावरण में जहर घोल रहा है. हम इन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे व ना ही प्रयोग करने देंगे, तो सचमुच में हम जल जीवन स्वच्छता, हरियाली मिशन पर विजय पा लेंगे.
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनंद, शशिभूषण झा, संजय कुमार अकेला, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, बबलू मीर, सुमित कुमार सुमन, लवली नवाब, कम्मी, नवाब रजा, नगर प्रबंधक शेखर प्रसाद, नगर मिशन नीरज कुमार, अनंत किशोर ठाकुर, आदर्श शिवम, धनपत मोदी, प्रशांत कुमार, भवेश कुमार वर्मा, अरुण यादव के अतिरिक्त सैकड़ो कर्मी मौजूद थे. रैली नगर परिषद कार्यालय से चांदनी चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुये आजाद अकादमी चौक, चित्रगुप्त नगर, नवरत्न चौक, एडीबी चौक, बस स्टैंड, महादेव चौक, आश्रम चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version