रेलवे परिसर में विधायक ने किया पौधरोपण

फारबिसगंज : बापू जयंती समारोह व जल जीवन हरियाली के लिए फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने रेलवे परिसर में पौधारोपण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने किया. इस मौके पर रेलवे परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा यह अभियान लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 9:08 AM

फारबिसगंज : बापू जयंती समारोह व जल जीवन हरियाली के लिए फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने रेलवे परिसर में पौधारोपण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने किया. इस मौके पर रेलवे परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पौधा लगाने के साथ साथ उस की देखभाल की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा की बापूजी के आदर्शों अहिंसा को अपनाते हुए जल जीवन हरियाली के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है. वृक्ष से हमें ऑक्सीजन के साथ साथ पर्यावरण संतुलन में हमारी सहायता करता है.
वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहते हैं और हरियाली आती है आज लगातार पृथ्वी गर्म हो रही है इसे बचाने के लिए हमें पौधारोपण ही एकमात्र सहारा है हमारी भूमि बंजर ना हो इसके लिए पेड़ पौधे ही एकमात्र सहारा हैं. हम अपने बच्चों को बेहतर कल दे इसके लिए पौधारोपण अति महत्वपूर्ण कार्य है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए.
इस मौके पर बीजेपी नेता विमल सिंह, प्रतापनगर मंडल, प्रवीण कुमार, रामकुमार भगत, जदयू नेता रमेश सिंह,पवन मिश्रा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुमताज सलाम, विनोद सरावगी, बछराज राखेचा, नागरिक संर्घष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, राहिल खान, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version