profilePicture

बर्तन व्यवसायी हत्याकांड के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

अररिया : जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित बाजार में शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के दौरान बर्तन व्यवसायी केदारनाथ साह की सुनील कुमार साह ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में व्यवसायी के पुत्र कुंदन साह के बयान पर नामजद प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 9:50 AM

अररिया : जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित बाजार में शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के दौरान बर्तन व्यवसायी केदारनाथ साह की सुनील कुमार साह ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में व्यवसायी के पुत्र कुंदन साह के बयान पर नामजद प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की थी.

जबकि घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी सुनील कुमार साह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. इसे पुलिस की नाकामी कहें या फिर उदासीनता कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
हत्या के चौथे दिन सोमवार को आरोपी सुनील कुमार साह ने एसीजेएम धीरेंद्र कुमार के कोर्ट में अपने अधिवक्ता सदरे आलम के माध्यम से आत्मसमर्पण करते हुए जमानत दाखिल किया. जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए उसे रिमांड में लेते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके विरुद्ध कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 271/19 के तहत जीआर नंबर 3752/19 है. इस कांड के सूचक कुंदन कुमार साह हैं.
यह है घटना : शुक्रवार की देर रात खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे कुर्साकांटा के नामचीन बर्तन करोबारी की छुरा गोदकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद कुर्साकांटा सहित आसपास के गांव में कोहराम मच गया था. हत्यारा सुनील कुमार साह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी करने की बात कह रही थी.
जबकि पीड़ित परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से दहशत में जी रहे थे. पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई स्तर से दबाव भी था. बावजूद इसके सुनील कुमार साह पुलिस पकड़ से बाहर ही था. इसको लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगे थे. अब जबकि आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
जमीन विवाद या अवैध संबंध में हुई केदारनाथ की हत्या, हो रही चर्चा
बर्तन व्यवसायी केदारनाथ साह की हत्या के बाद से ही क्षेत्र में कई तरह की चर्चा होने लगी है. लोगों की बातों पर भरोसा करें तो चर्चा है कि केदारनाथ साह की हत्या पुराने जमीन विवाद मामले में कर दिये जाने की बात सामने आ रही है.
जबकि कई बार जब केदारनाथ व सुनील आमने-सामने होते थे तो सुनील उसे आंख दिखाकर बार-बार चाकू गोदकर हत्या कर देने की बात कहता था. वहीं अगर चर्चा के दूसरे पहलू पर गौर करें तो केदारनाथ का कई महिलाओं से अवैध संबंध भी था. हो सकता है कि उनमें से कोई सुनील की बेहद करीबी हों और उसी के विरोध में सुनील से केदारनाथ की हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version