profilePicture

स्थापना दिवस समारोह को ले लोजपा ने की बैठक

अररिया : पार्टी के स्थापना दिवस की सफलता को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित की गयी. लोजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 28 नवंबर को पार्टी स्थापना दिवस समारोह दिवस समारोह की सफलता पर विचार किया गया. इसके अलावा बैठक में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 7:28 AM

अररिया : पार्टी के स्थापना दिवस की सफलता को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित की गयी. लोजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 28 नवंबर को पार्टी स्थापना दिवस समारोह दिवस समारोह की सफलता पर विचार किया गया. इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये.

इसमें यथाशीघ्र जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा, बेहतर काम करने वाले प्रखंड अध्यक्षों को दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपा जाना. इसके अलावा बैठक में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज सहित नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी गयी.
बैठक में प्रदेश संगठन सचिव खुर्शीद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष मुर्शीद रेजा, मानिकचंद सिंह, कामरान आलम, मो रिजवान, मो शहजाद, राज कुमार सिंह, उमेश पासवान, मनोज कुमार पासवान, सुधीर पासवान, चंद्रानंद चौपाल, कलानंद पासवान, प्रभाशचंद्र झा, निलम देवी, रम्भा देवी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version