छापेमारी कर पांच आरा मिलों पर कार्रवाई
रानीगंज : क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अवैध तौर पर संचालित आरा मिल के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी आरएन झा की अगुआई में दिन भर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापामारी की गयी. इस दौरान भोड़हा पंचायत के रामपुर, खरहट पंचायत के गीतवास बाजार, […]
रानीगंज : क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अवैध तौर पर संचालित आरा मिल के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी आरएन झा की अगुआई में दिन भर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापामारी की गयी.
इस दौरान भोड़हा पंचायत के रामपुर, खरहट पंचायत के गीतवास बाजार, बसैठी व बौंसी पंचायत सहित पांच जगहों पर संचालित अवैध आरा मिल जब्त की गयी. इस छापेमारी अभियान से अवैध तौर पर वर्षों से आरा मिल संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया.
छापेमारी की भनक लगते ही सभी संचालक अपनी-अपनी मिल छोड़ कर भाग गये. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि समय के साथ बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए वनों की सुरक्षा अहम हो गयी है. इसके लिए अवैध तौर पर संचालित आरा मिल के खिलाफ जिला स्तर पर पिछले दो दिनों से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
सिमराहा व नरपतगंज के बाद मंगलवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मिल को जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जब्त मील को राज्यसात करने के साथ ही वन अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत संबंधित संचालक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इस बीच भोड़हा पंचायत के रामपूर गांव से मो अकबर के पुत्र मो नइमउद्दीन उर्फ मो कारे, गीतवास बाजार से सुकदेव शर्मा के पुत्र परमानंद शर्मा, बसैठी से देबू शर्मा व बौंसी से गुणवंती गांव निवासी जाबून शर्मा के पुत्र रघू शर्मा की अवैध आरा मिल को जब्त किया गया.
मौके पर फारबिसगंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी हेमचंद्र मिश्रा, सहायक वन संरक्षक एजे अली, वनपाल प्रदीप कुमार सिंह, प्रभात चंद्र मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, वनरक्षी देवेद्र मेहता, पंकज पानी भगत, सहायक राहूल व संतोष कुमार मौजूद थे.