बिहार के अररिया में अंग्रेजी शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त, लोग लूटने लगे शराब, VIDEO वायरल
अररिया : बिहारमें अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 के गोढ़ी चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस कार पर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब लदी थी. दुर्घटनाग्रस्त कार के बाहरी भाग में जितनी शराब थी, उसे स्थानीय लोगों ने लूट ली. इसका वीडियो भी वायरल किया गया. घटना की […]
अररिया : बिहारमें अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 के गोढ़ी चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस कार पर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब लदी थी. दुर्घटनाग्रस्त कार के बाहरी भाग में जितनी शराब थी, उसे स्थानीय लोगों ने लूट ली. इसका वीडियो भी वायरल किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया.
हालांकि, मौके से कार चालक फरार होने में कामयाब हो गया. कार को थाना लाया गया. जब कार की तलाशी ली गयी तो कार में विशेष तौर से बनाये गये तहखाने में रखी 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की 132 बोतल बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे कार नंबर डब्ल्यूबी 02 डब्लू 3064 जोकीहाट-अररिया-बैरगाछी होकर जब टोल प्लाजा हरियाबारा से पहले गोढ़ी चौक पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोग जब दौड़े तो कार पर शराब के कार्टन देख शराब लूटने लगे.
लोगों को जुटते देख कार चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस कार को जब्त कर लिया और थाने ले आयी. इस बाबत थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि कार से चालक सह मालिक का कागज मिला है, जिस पर तारिक जमाल कोलकाता निवासी के नाम से वाहन है. उन्होंने बताया कि तारिक जमाल को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शराब लूटने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. शराब लूट में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.