एएनएम के साथ पटेगना में हुई छिनतई

ताराबाड़ी : अररिया मुख्यालय से अपने कार्य को लेकर अररिया पीएचसी में कार्यरत एएनएम अमिता चौरासिया ताराबाडी थाना क्षेत्र की किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत भाग पूरैनी वार्ड 17 बुधवार को ऑटो से आ रही थी. ऑटो से उतरने के बाद पैदल ही भाग पुरैनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 अपने टीका सेंटर जा रही थी. अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 8:08 AM

ताराबाड़ी : अररिया मुख्यालय से अपने कार्य को लेकर अररिया पीएचसी में कार्यरत एएनएम अमिता चौरासिया ताराबाडी थाना क्षेत्र की किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत भाग पूरैनी वार्ड 17 बुधवार को ऑटो से आ रही थी. ऑटो से उतरने के बाद पैदल ही भाग पुरैनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 अपने टीका सेंटर जा रही थी.

अचानक पहले से दो आज्ञात बाइक सवार पटेगना भूतनाथ मंदिर से पूरब पूराना बकरा नदी पुल पर घात लगाये बैठे थे. एएनएम अमिता चौरासिया को वहीं पर रोककर बुरी तरह मारपीट कर गले से दो भरी सोना का चेन व एक भरी सोने की कान का बाली लूटकर फरार हो गये. एएनएम द्वारा शोर मचाने पर खेत में धान काट रहे मजदूरों जब वहां पहुंचे तब उनकी मदद से जान बच पायी.
एएनएम अमिता चौरासिया द्वारा ताराबाड़ी थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही ताराबाड़ी थाना के एएसआई अवधेश प्रसाद, एएसआई कन्हैया प्रसाद गुप्ता दलबल मौके पर पहुचंकर मामला की तहकीकात की. एएनएम को भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना करने वाले बख्से नहीं जाएगे. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, आशुतोष कुमार, रोहनी देवी, अलाउददीन अंसारी, डोरिस बासकी आदि पहुचकर एएनएम अमिता चौरसिया को दिलासा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version