शराब लूट मामले में 13 नामजद, 40 अज्ञात पर केस
अररिया : एनएच 57 के गोढ़ी चौक पर मंगलवार सुबह शराब लदी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में रखी शराब लूट ली थी. इस मामले को लेकर नगर थाने में 13 लोगों को नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. नगर थाना कांड […]
अररिया : एनएच 57 के गोढ़ी चौक पर मंगलवार सुबह शराब लदी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में रखी शराब लूट ली थी. इस मामले को लेकर नगर थाने में 13 लोगों को नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है.
नगर थाना कांड संख्या 1016 /19 में सूचक बने नगर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि सूचना मिली थी कि शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. लोग शराब लूट रहे हैं. सूचना पर जब गोढ़ी चौक पहुंचे तो देखा कि इस घटनाक्रम की कुछ लोग वीडियोग्राफी कर रहे थे. मौके पर पहुंचते शराब लूटने वाले भाग निकले.
वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों की पहचान की जाने पर शराब लूट में शामिल दिलीप बहरदर, मो तबरेज, प्रकाश बाहरदार, वीरेंद्र बहरदार, पप्पू कुमार, वीरेंद्र साहनी, बिजली चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रवि बहरदार, सिकंदर बहरदार, रुदल बहरदार, अजय कुमार, दिनेश चौधरी व दिनेश चौधरी सभी गोढ़ी चौक निवासी को नामजद किया गया है. इसके अलावा 30-40 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शराब लूट मामले में शामिल चिह्नित लोगों को गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि सभी नामजद फरार हैं.