अररिया : बिहार के अररिया में भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत हिंगवा राम टोला में सड़क के निकट भरगामा पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि रात में ही युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. क्योंकि, मृतक युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. मृतक के पास पुलिस को उसका आधार कार्ड मिला. इसी आधार कार्ड से मृतक युवक की पहचान हो सकी.
मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिघिंयिन गांव निवासी तेजनारायण शर्मा के छोटा पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है. इसके बाद भरगामा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार अहले सुबह हिंगवा राम टोला के ग्रामीणों ने भरगामा पुलिस को सूचना दिया कि हरिपुर कला पंचायत के हिंगवा गांव निवासी पलकधारी राम के घर के आगे बजरंगबली स्थान से बरमोतरा गांव जाने वाली सड़क पर से एक युवक का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भरगामा पुलिस ने हिंगवा पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के निरीक्षण करने के दौरान ही पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद किया. इसके आधार पर भरगामा पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा. सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन भरगामा थाना पहुंचकर शव की पहचान कर ली.
तीन दिन पूर्व ही घर निकला था श्रवण
परिजनों ने बताया तीन दिन पूर्व ही श्रवण घर से यह कह कर निकला था कि वह अपने दोस्त के यहां जा रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोस्त का नाम जानते हैं पर उसका पता उन लोगों को मालूम नहीं है. इधर, छानबीन के दौरान मृतक के पूरे शरीर पर कई जख्म के निशान पाये गये. दाएं आंख व कान के बीच से खून निकल रहा था. जबकि हाथ के दाहिने बांह पर गोधना से शंकर भगवान का चित्र व मेहदी से चांदनी व श्रवण लिखा हुआ था. शव को देखने से ऐसा प्रतित हो रहा था कि रात में ही युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी हो.
इधर, भरगामा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है. मृतक के चेहरा व पूरे शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक के आंख के नीचे व कान के बीच से खून निकल रहा था. मृतक का शव गंजी व जघिंया पहने हुए बरामद किया गया है. उन्होंने बताया मामला को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ किया जा रहा है कि आखिर युवक यहां कैसे पहुंचा और इस गांव में कब आया. इधर, घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने भी भरगामा पहुंच कर मामले का जायजा लिया व पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये. घटना के कई बिंदुओं पर छानबीन का निर्देश दिया गया है. इधर, मृतक के मां ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका व्यक्त की है.