मानव शृंखला बना जिलेवासी देंगे मिशन की सफलता का संदेश
अररिया : शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों के सामूहिक प्रतिकार के बाद जिलावासी फिर एक बार आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाकर जल संरक्षण व हरियाली मिशन की सफलता का संकल्प लेंगे. जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. […]
अररिया : शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों के सामूहिक प्रतिकार के बाद जिलावासी फिर एक बार आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाकर जल संरक्षण व हरियाली मिशन की सफलता का संकल्प लेंगे. जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. जिले में मानव शृंखला की लंबाई 432 किलोमीटर होगी.
इससे पहले शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी 2017 व बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ 21 जनवरी 2018 को राज्यव्यापी मानव शृंखला का आयोजन किया गया था. पूरे राज्य में बढ़ रही पर्यावरणीय समस्या, भू जलस्तर में गिरावट व बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ एक बार फिर से मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. इस दौरान लोग हाथ में हाथ मिलकार जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता का संदेश देंगे. जिले में मानव शृंखला की लंबाई 432 किलोमीटर होगी.
इसकी सफलता को लेकर प्रशासनिक प्रयास तेज हो चुका है. आयोजन की सफलता में जिला शिक्षा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. जिले के तमाम प्रशासनिक विभाग इस कार्य में उनकी मदद करेंगे. मानव शृंखला के आयोजन की शुरू से अंत तक मॉनीटरिंग जिलाधिकारी के स्तर से की जायेगी.
इसे लेकर जल्द ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों के बीच कोर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया जायेगा. पिछले बार की तरह इस बार भी मानव शृंखला के निर्धारित रूट में रिहायशी इलाकों को प्रमुखता के साथ शामिल किया जायेगा. इसे लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जायेगा. जिला जनसंपर्क विभाग को इसके समुचित प्रचार प्रसाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
जिले भर के लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूकता वाहन का परिचालन किया जायेगा. वाहन में लगे विभिन्न आधुनिक यंत्रों की मदद से लोगों को इसे लेकर जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा कला जत्था की टीम पर भी लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण दायित्व होगा.