पवन कुमार सिंह निर्विरोध बने गेड़ा पैक्स अध्यक्ष, माता-पिता व ग्रामीणों को दिया श्रेय
अररिया : अररिया प्रखंड की गेड़ा पंचायत से पवन कुमार सिंह इस बार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. इस तरह वे गेड़ा से लगातार दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष बनाये गये हैं. गेड़ा पैक्स भी प्रखंड की महत्वपूर्ण सीटों में से एक थी. हालांकि पवन की लोकप्रियता के कारण यहां से किसी और ने नामांकन […]
अररिया : अररिया प्रखंड की गेड़ा पंचायत से पवन कुमार सिंह इस बार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. इस तरह वे गेड़ा से लगातार दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष बनाये गये हैं. गेड़ा पैक्स भी प्रखंड की महत्वपूर्ण सीटों में से एक थी. हालांकि पवन की लोकप्रियता के कारण यहां से किसी और ने नामांकन दाखिल किया ही नहीं था.
पवन कुमार सिंह को भी मंगलवार को जीत का प्रमाण पत्र बीडीओ ने दिया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता समेत क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को दिया है. उन्होंने कहा है कि माता-पिता के आशीर्वाद के कारण ही उन्हें जीत मिली है. साथ ही लोगों ने उनपर दोबारा विश्वास जताया है, इसलिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. आगे उन्होंने बताया कि दोबारा अपने पद पर काबिज होकर बेहद खुशी हो रही है. मेरे निर्विरोध निर्वाचन में पंचायत समिति व सरपंच का योगदान सराहनीय रहा है.