अररिया : बिहार के अररिया में एक आशा कार्यकर्ता को सिर दर्द की गलत दवा खिलाकर पहले तो बेहोश कर दिया गया. इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत की गयी. इतना ही नहीं आरोपित ने उसकी अश्लील तस्वीर खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया और वीडियो बनाकर उसे भी वायरल कर दिया. घटना बीते शुक्रवार की है.
इस बाबत पीड़िता ने सोमवार को महिला थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है. पीड़िता आशा कार्यकर्ता है और घटना वाले दिन वह एक मरीज को लेकर रानीगंज अस्पताल गयी थी, जहां सिर दर्द होने पर वह दवा लेने उक्त आरोपित व उसके परिचित दवा दुकानदार संतोष कुमार बैठा पिता डोमी बैठा जामुन घाट रानीगंज निवासी की दुकान गयी थी.
मरीज को लेकर रानीगंज अस्पताल आयी थी महिला
जानकारी के अनुसार पीड़ित आशा कार्यकर्ता रानीगंज अस्पताल में एक मरीज को लेकर गयी थी. इसी दौरान उसके सिर में दर्द होने लगा. वह अपने परिचित दवा दुकानदार संतोष कुमार बैठा की दवा दुकान गयी. वहां उसने सिर दर्द की गोली मांगी. आरोपित दवा दुकानदार ने उसे गोली दी. गोली खाते ही वह बेहोश गयी. दो घंटे बाद उसे होश आया. होश आने पर उसने देखा कि उसकी साड़ी खुली हुई थी और उसी दवा दुकानदार की दुकान में ही थी. उसने आशंका जतायी है कि संतोष ने उसके साथ अवैध संबंध बनाया है.
पीड़िता ने यह भी कहा है कि इस घटना की तस्वीर आरोपी ने खींच ली थी. साथ ही वीडियो भी बना लिया था. वह किसी तरह वहां से अपने घर पहुंची. घटना के दूसरे दिन शनिवार को संतोष ने उसे फोन कर 50 हजार रुपये मांगे. जब महिला ने पूछा कि किस बात के 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं तो आरोपी ने कहा कि फेसबुक खोलो, तुम्हारा फोटो लोड है. इसपर उसके पति व अन्य ने फेसबुक पर वायरल अश्लील तस्वीर देख उसे घर से निकाल दिया है. समाज के लोग भी गुस्से में हैं. बुरे हालात देख वह अपने मायके आ गयी.
आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की लगायी गुहार
महिला थाने में आवेदन देकर महिला ने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा है कि संतोष इससे पहले भी ऐसी घटना को अंजाम देता रहा है. ब्लैकमेलिंग करना उसकी आदत बन गयी है. पीड़िता ने इस बाबत आवेदन की प्रति भी उपलब्ध करायी है. उसने कहा है कि उसके पिता भी नहीं है. इस घटना के बाद ही पति ने भी घर से निकाल दिया है. अब मेरा और मेरे बच्चों का गुजारा कैसे होगा. वहीं महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.