बढ़ी ठंड में अलाव बना सहारा, गर्म कपड़ों की दुकानों पर उमड़े खरीदार
अररिया : देर से ही सही लेकिन ठंड ने जिले में दस्तक दी है. सोमवार को दोपहर में हल्की-फुल्की धूप खिली, लेकिन हवा के कारण कनकनी बनी रही. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोग सुबह व शाम में ठंड के कारण घरों से कम ही निकले. सोमवार को जिले का तापमान 19 डिग्री […]
अररिया : देर से ही सही लेकिन ठंड ने जिले में दस्तक दी है. सोमवार को दोपहर में हल्की-फुल्की धूप खिली, लेकिन हवा के कारण कनकनी बनी रही. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोग सुबह व शाम में ठंड के कारण घरों से कम ही निकले. सोमवार को जिले का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं ठंड के कारण जिले में ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है.
लोग शहर में फुटपाथ पर लगे दुकानों में भी ठंड के कपड़ों की खरीद करते दिखे. वहीं देर शाम लोग अलाव के सहारे भी शरीर को गर्म करने में लगे रहे. इधर नगर परिषद व अंचल कार्यालय द्वारा अलाव जलाये जाने की मांग भी लोग करते दिखे, लेकिन अब तक न तो नप प्रशासन के द्वारा न ही अंचल प्रशासन के द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.
इस कारण चौक चौराहों पर लोग खुद व्यवस्था कर अलाव जला रहे हैं. पूरा दिन जिले में पछुआ हवा बहती रही जिसके कारण रात में ठंड का असर बढ़ता दिखा. कुहरे के कारण वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में मशक्कत करनी पड़ी. ठंड का असर बच्चों व बुजुर्गों पर नहीं हो इसके लिए परिवार के लोग सतर्कता बरत रहे हैं.
छोटे बच्चों को गरम कपड़ों से ढंक कर रख रहे हैं. वहीं बुजुर्ग व बीमार घरों में अलाव जला कर शरीर को गर्म कर रहे. समाजसेवी अविनाश आनंद, पार्षद दीपा आनंद, पूर्व पार्षद परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, मासूम रेजा, रंजीत पासवान, मो हैदर, कमाले हक, लवली नवाब, संजय अकेला, पूर्व अध्यक्ष पिंकू यादव आदि ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग नप कार्यपालक पदाधिकारी से की है.