सीएए व एनआरसी को ले गुमराह कर रहे विपक्षी

अररिया : भारतीय मुस्लिमों को सीएबी व एनआरसी को लेकर कांग्रेस, वाम दल, राजद आदि पार्टियों के नेता गुमराह करने का काम कर रही है. देश के नौजवानों को एक झूठे व कुंसित मानसिकता का हवाला देकर उनके अंदर विद्वेष का जहर घोला जा रहा है. यह सप्ष्ट है कि सीएबी व एनआरसी भारतीय मुस्लिमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:21 AM

अररिया : भारतीय मुस्लिमों को सीएबी व एनआरसी को लेकर कांग्रेस, वाम दल, राजद आदि पार्टियों के नेता गुमराह करने का काम कर रही है. देश के नौजवानों को एक झूठे व कुंसित मानसिकता का हवाला देकर उनके अंदर विद्वेष का जहर घोला जा रहा है. यह सप्ष्ट है कि सीएबी व एनआरसी भारतीय मुस्लिमों के हितों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं है.

यह कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दलों की राजनीति का राजनैतिक हथकंडे से अधिक कुछ भी नहीं है. उक्त बातें बुधवार को महिला कॉलेज परिसर में आयोजित सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) व कैब को लेकर आयोजित बैठक में प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) हिंदुस्तान के 22 करोड़ से अधिक मुस्लिमों की नागरिकता को लेकर कोई बात नहीं करता है.

यह एकट सीधे-सीधे चिह्नित बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई व पारसी हितों को नागरिकता देने की बात करती है, यह सभी पीड़ित पीड़ित हैं अथवा सताये गये हैं. कहा कि सीएए सक्ट में मुस्लिमों का जिक्र नहीं है. जिसका राजनीतिक दल फायदा उठा रही है. मुस्लिम युवाओं को भ्रम में फंसाकर विरोध-प्रदर्शन के लिए उकसा रही है. उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सांसद के दोनों सदनों में बिल का मसौदा रखते हुए यह बात साफ कर चुके हैं ककि बिल में मुस्लिम का जिक्र नहीं है. क्योंकि जिन तीन देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का उल्लेख किया गया है, उनमें मुस्लिम नहीं हैं, क्योंकि उल्लेखित तीनों देशे इस्लामिक राष्ट्र हैं व वहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.

सीएबी बिल में कहीं भी भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता छीनने की बात नहीं कही गयी है. लेकिन विपक्ष मुस्लिमों को भड़काने के लिए ऐसे मनगढ़ंत बातों को तूल दे रहा है. जिसका सीएबी बिल से कोई वास्ता नहीं है. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा ने किया. जबकि मौके पर चुनाव प्रभारी विजय शंकर चौधरी, पूर्व विधायक देवयंती यादव, परमानंद ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, बालकृष्ण झा, राकेश विश्वास, जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा, महेश केसरी, इश्वरचंद भगत, भानु प्रकाश राय सहित जिले के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version