फारबिसगंज में पेट्रोल पंप मालिक से तीन लाख लूटे

दोनों भाइयों के साथ की मारपीट एक रेफर, वाहन को किया क्षतिग्रस्त रामपुर दक्षिण निवासी पिता-पुत्र समेत 15 अज्ञात को किया आरोपित फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग के एमबीआइटी कॉलेज के पास घात लगाये लोगों ने जुम्मन चौक निवासी मेसर्स ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर वाहिद अंसारी व इजहार अंसारी पिता स्व ताहिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 8:50 AM
दोनों भाइयों के साथ की मारपीट एक रेफर, वाहन को किया क्षतिग्रस्त
रामपुर दक्षिण निवासी पिता-पुत्र समेत 15 अज्ञात को किया आरोपित
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग के एमबीआइटी कॉलेज के पास घात लगाये लोगों ने जुम्मन चौक निवासी मेसर्स ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर वाहिद अंसारी व इजहार अंसारी पिता स्व ताहिर अंसारी के वाहन को रोककर वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए दोनों भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा तीन लाख रुपये व मोबाइल छीन लिया. दोनों भाइयों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इजहार अंसारी को विराटनगर नेपाल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के अनि विजेंद्र कुमार सिंह अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की व घायल दोनों भाइयों का बयान दर्ज किया.
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों रविवार की देर शाम पलासी स्थित जमीन पर बन रही फैक्टरी से चार चक्का वाहन से वापस घर आ रहे थे. एमबीआइटी कॉलेज के सामने रामपुर दक्षिण निवासी पूर्व जिला पार्षद हाजी इफ्तेखार ने अपने तीन पुत्रों समेत 15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अचानक उनके वाहन को रोककर हमला कर दिया. गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए रॉड, तलवार व तेज धारदार हथियार समेत बंदूक के बट से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही उनके पास रखे तीन लाख रुपये व मोबाइल भी छीन लिये. जब आसपास के लोग दौड़े, तो सभी भाग गये. इधर, हाजी इफ्तेखार ने कहा कि उनके ऊपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद व निराधार है.
मेसर्स ताहिर करीमन पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर वाहिद अंसारी व इजहार अंसारी के साथ उनका पूर्व से विवाद चल रहा है. उन्हें फंसाने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत आरोप लगा रहे हैं, पुलिस इसकी जांच करें. वहीं, डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि वाहन रोककर दोनों भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया है. मामला प्रथम दृष्टया पूर्व के जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है.

Next Article

Exit mobile version