सीएम के आगमन को ले तेजी से चल रही तैयारी

अररिया : सीएम के अररिया पहुंचने की तिथि ज्यों-ज्यों करीब हो आ रही है, उतनी ही तेजी से हयातपुर के राजा पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्य कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी सड़क का मरम्मत कार्य व पौधरोपण व सौंदर्यीकरण में जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों में भी राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:34 AM

अररिया : सीएम के अररिया पहुंचने की तिथि ज्यों-ज्यों करीब हो आ रही है, उतनी ही तेजी से हयातपुर के राजा पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्य कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी सड़क का मरम्मत कार्य व पौधरोपण व सौंदर्यीकरण में जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों में भी राजा पोखर के कार्यों के प्रति चहलकदमी बढ़ रही है.

राजा पोखर में चल रहे कार्य सीएम के पहुंचने से पहले पूर्ण होने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस बाबत बीडीओ आशुतोष कुमार व पीओ मुस्तफा जमाल ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना की अलख जगाने आ रहे सरकार के माध्यम से इस क्षेत्र भर में अनेक योजनाओं से विकास की बयार बहेगी. वहीं राजा पोखर का कार्ययुद्ध स्तर पर चल रहा है.
हरहाल में सीएम के आगमन से पहले राजा पोखर के संपूर्ण कार्यों को पूरा करते हुए राजोखर चोक से राजा पोखर तक सड़क के दोनों तरफ पौधरोपण भी पूरा करने की बात कही. वहीं सड़क के दोनों तरफ 06-06 फिट चौड़ीकरण करने का कार्य करीब पूरा होने पर है. उन्होंने यह भी बताया राजा पोखर परिसर में ही मनरेगा भवन के मरम्मत कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है.
वहीं पोखर के बांध से नीचे उतरने के लिए सीढ़ी बनाने का कार्य करने में भी तेजी की जा रही है. जलजीवन हरियाली योजना की अलख जगाने पहुंच रहे सरकार के आवागमन को लेकर राजा पोखर के आसपास दर्जनों गांव में चहल पहल व खुशहाली का माहौल है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो मुर्तजा भी अपनी पंचायत की आन-बान-शान के लिए इस पोखर के कार्यों के प्रति जुटे दिखे.

Next Article

Exit mobile version