पाकिस्तानी पीएम का फुंका पुतला

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया. इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आये दिन अल्पसंख्यकों पर हमले किये जा रहे हैं. इसका ताजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 7:16 AM

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया.

इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आये दिन अल्पसंख्यकों पर हमले किये जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण ननकाना साहेब में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ व इसके नाम बदलने से अल्पसंख्यक दहशत में हैं. इमरान खान सरकार के नाकामियों के विरोध में चांदनी चौक पर जमा हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने की. जिलाध्यक्ष श्री सुराणा ने कहा कि ननकाना साहब के तीर्थस्थल पर हुए पथ्तरबाजी के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे हमला को रोका जाए.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, महामंत्री सुधीर कुमार भगत, विजय जी, अजय कुमार झा गुड्डू, शीतल कुमार मंडल, मंगल यादव, जिला प्रवक्ता संजय अकेला, विकास कुमार, अमन, प्रेम मिश्रा, सुरेंद्र झा, जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा, भास्कर झा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version