ठंड पर भारी पड़ा उत्साह, घंटों खड़े रहे हजारों लोग

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में शीतलहर से सोमवार को लोग काफी परेशान रहे. जल जीवन हरियाली जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया पहुंचे. इस दौरान जिले में कड़ाके की ठंड पढ़ रही थी, लेकिन लोगों में काफी मुख्यमंत्री को देखने का उत्साह था. लोगों के उत्साह के सामने ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 9:07 AM

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में शीतलहर से सोमवार को लोग काफी परेशान रहे. जल जीवन हरियाली जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया पहुंचे. इस दौरान जिले में कड़ाके की ठंड पढ़ रही थी, लेकिन लोगों में काफी मुख्यमंत्री को देखने का उत्साह था.

लोगों के उत्साह के सामने ठंड का असर काफी फीका पड़ा रहा. मुख्यमंत्री को देखने के लिए घंटों से लोग सड़क पर खड़े होकर इंतजार करते रहे. वही शहर के हरियाबारा, गोडी चौक, महादेव चौक, बस स्टैंड, बाजार समिति चौक के समीप सभी जगहों पर सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग सरकार की झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे.
जबकि मौसम खराब रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क के मार्ग होकर होते हुए मधेपुरा से अररिया पहुंचे. सड़क किनारे सरकार की झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि ठंड का मौसम तो है ही इसलिए ठंड को तो झेलना ही पड़ेगा, लेकिन जिले में सरकार कभी-कभी आते हैं. इसलिए हमलोग उन्हें देखने के लिए घंटों पूर्व से इंतजार कर रहे हैं.
लोगों ने यह भी बताया कि हमलोगों के लिए बहुत अच्छा हुआ कि मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम सड़क मार्गों से हुआ. जिस कारण हम लोग सड़क पर ही खड़े होकर सरकार का झलक पा लिये. वहीं लोगों ने सरकार की काफिला सड़क मार्ग से गुजरते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हाथ हिला कर लोगों का स्वागत का अभिनंदन किया.

Next Article

Exit mobile version