पार्क के तौर पर विकसित होगा राजा पोखर, विकसित होंगे मत्स्य पालन के उन्नत इंतजाम
पंकज झा, अररिया : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से सुपौल से अररिया पहुंचे. मौसम खराब होने के कारण उनका हैल्कॉपटर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण अररिया पहुंचने में उन्हें देरी हुई. मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला […]
पंकज झा, अररिया : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से सुपौल से अररिया पहुंचे. मौसम खराब होने के कारण उनका हैल्कॉपटर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण अररिया पहुंचने में उन्हें देरी हुई. मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला सीधे अररिया प्रखंड अंतर्गत हयातपुर पंचायत के रजोखर स्थित राजा पोखर पहुंचा.
जहां घंटों से स्थानीय लोग, पार्टी के नेता, प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा में जुटे जवान उनकी प्रतिक्षा कर रहे थे. सबसे पहले मुख्मंत्री ने सुरक्षा घेरे के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सुरक्षा घेरा को तोड़ कर मुख्यमंत्री आम ग्रामीणों के बीच पहुंचे. उनसे हाथ मिला कर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनकी खैरियत पूछी.
इसके बाद मुख्यमंत्री राजा पोखर के पास 11.90 लाख के प्राक्कलन से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इसी क्रम में उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 45 लाख की प्राक्कलित राशि से राजा पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने राजा पोखर का गंभीरता पूर्वक मुआयना किया. उन्होंने पोखर के चारों ओर वनविभाग द्वारा कराये गये पौधरोपण
कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने पोखर के महाड़ पर पौधरोपण कर वृक्षारोपण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया. इस क्रम में मत्स्य पालन प्रत्यक्षण, ड्रिपस्प्रिंकल एरिगेशन सहित जल संरक्षण कार्य का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री लगभग दस मिनटों तक वहां ठहरे. इस दौरान उन्होंने राजा पोखर के आस-पास के नजारों का अवलोकन किया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियोंको जल संरक्षण के उपायों को मजबूती देने से संबंधित कई जरूरी दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने राजा पोखर को मत्स्य पालन के लिहाज से उन्नत बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. राजा पोखर को एक बेहतर पार्क के तौर पर विकसित किये जाने की बात उन्होंने कही. इससे जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को लोगों के घुमने-फिरने व बच्चों को खेलने के उत्तम प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
सांसद, विधायक सहित पार्टी नेताओं गर्मजोशी से किया मुख्यमंत्री का स्वागत : राजा पोखर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिये स्थानीय सांसद कई विधायक सहित जदयू के नेताओं को काफिला पहले से ही कार्यक्रम स्थली पर जमे थे. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
इसके बाद रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, सिकटी विधायक विजय मंडल ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, अररिया नप के मुख्य पार्षद रीतेश राय, जिप सदस्य शगुफ्ता अजीम, जदयू नेता नौशाद आलम, उमेशचंद्र राय, सफाउर रहमान सहित अन्य ने मौके पर मुख्यमंत्री को बुके देकर कार्यक्रम स्थली पर उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने हंस कर सबों का अभिवादन स्वीकार किया व आभार जताया. इधर मुख्यमंत्री के हयातपुर पहुंचने को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि भी बेहद उत्साहित नजर आये. पंचायत के मुखिया मेहजबी, मुखिया प्रतिनिधि मो मुर्तजा आदि सीएम के आगमन की तैयारियों में पहले से सक्रिय थे.
अलाव तापकर लोग मुख्यमंत्री का कर रहे थे इंतजार
अररिया. कड़ाके की ठंड को लेकर मुख्यमंत्री के इंतजार में अलाव का सहारा भी लोग लेते देखे गये. जगह-जगह आम लोगों ने के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी थी. बताया जाता है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए आम लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झलक पाने के लिए जिले के दूरदराज गांव से लोग आये थे.
इस कारण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गये. वहीं अलाव ताप रहे कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग जिले के दूरदराज गांव से बाइक से आये हैं. इस कारण हम लोगों को काफी ठंड महसूस हो रहा है. ऐसी स्थिति में अलाव का सहारा लेना अति आवश्यक है.