22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों से संपर्क कर शृंखला निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित कराएं

अररिया : जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्ति व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आयोजित होने वाली मानव शृंखला के सफल आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड के प्रभारी […]

अररिया : जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्ति व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आयोजित होने वाली मानव शृंखला के सफल आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर कर्मियों के नाम व स्थल की सूची उपलब्ध कराने को कहा.

जिलाधिकारी ने इसे लेकर किसी भी त्रुटी से बचने के लिये संपर्क यात्रा, बैठक सहित अन्य माध्यम से लोगों से संपर्क स्थापित कर शृंखला निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा. इसी तरह श्रृंखला निर्माण के रास्ते में पड़ने वाले सभी चापाकल को चालू हालत में करने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया.
निर्धारित रूट पर पांच किलोमीटर के अंतराल पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी इनामुल हक अंसारी, एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ रोजी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एमएम प्रासद सिंह, डीसीएलआर समीम अख्तर, जिला आपदा पदाधिकारी शंभु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्र, जिला भूअर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकूल सहित अन्य मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर सिकटिया व कुआड़ी पंचायत भवन में बैठक
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा स्थित पंचायत भवन व ग्राम पंचायत कुआड़ी पंचायत भवन में मानव शृंखला को लेकर गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सिकटिया मुखिया जयकुमार मंडल ने की.
वहीं कुआड़ी पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी द्वारा बैठक की अध्यक्षता की. मुखिया जयकुमार मंडल ने बताया कि बैठक में मानव शृंखला को लेकर विशेष चर्चा की गयी. दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह, मद्य निषेध अभियान व जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार द्वारा 19 जनवरी को मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में पंक्ति में हाथ से हाथ जोड़कर शामिल होने व मानव शृंखला को मजबूत करने की अपील की गयी.
वहीं केआरपी उर्मिला देवी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों से पंचायत स्तर पर वार्ड वार चौपाल का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाकर अधिक संख्या में मानव शृंखला में शामिल होने की बात कही गयी. इधर, ग्राम पंचायत भवन कुआड़ी में बैठक में मानव शृंखला को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा तैयार रोड मैप की जानकारी दी गयी.
मौके पर मोहन कुमार मंडल, संकुल समन्वयक काशीनाथ सिंह, शाहजहां उप मुखिया सलीम अंसारी, अजीम कचहरी सचिव कन्हैया लाल भारती, विरेंद्र कुमार मंडल कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, योगानंद ठाकुर, नूर मोहम्मद अंसारी, अताउल अंसारी, रामदेव पंडित, रामप्रसाद यादव, उमेश कुमार यादव, अमित कुमार मंडल, विरेंद्र कुमार मंडल, रंजीत कुमार मंडल, सद्दाम हुसैन, कलीम, प्रेम कुमार मंडल, जगन्नाथ पासवान, कुंदन पासवान, अमर सिंह, सुनील कुमार सिंह, गयानंद सिंह ग्रामीण शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें