प्रशांत कुमार सीएच होंगे नये डीएम, आज लेंगे योगदान

अररिया : आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच अररिया के नये जिलाधिकारी होंगे. सोमवार की शाम राज्य के 22 जिलाधिकारियों के तबादले को लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन में अररिया अनुमंडल के पूर्व एसडीओ रहे प्रशांत कुमार सीएच को अररिया के नये जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 8:21 AM
अररिया : आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच अररिया के नये जिलाधिकारी होंगे. सोमवार की शाम राज्य के 22 जिलाधिकारियों के तबादले को लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन में अररिया अनुमंडल के पूर्व एसडीओ रहे प्रशांत कुमार सीएच को अररिया के नये जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है.
तत्कालीन जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव का तबादला स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का दायित्व सौंपा गया है. मालूम हो कि 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच इससे पहले अररिया अनुमंडल के एसडीओ रह चुके हैं. सदर एसडीओ के पद पर उन्होंने 22 फरवरी 2018 को योगदान लिया था. सदर एसडीओ के पद पर लगभग अपने एक शाल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह तत्कालीन सांसद मो तसलीमुद्दीन के निधन के उपरांत खाली अररिया लोकसभा सीट को लेकर मार्च 2018 में संपन्न लोकसभा उपचुनाव के साथ-साथ इसी साल मई महीने में संपन्न जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की सफलता में अपना अहम किरदार निभा चुके हैं.
सदर एसडीओ के रूप में अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारन सहित अररिया शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिये शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर उनके द्वारा संचालित अभियान को काफी सराहा गया. वे 20 फरवरी 2019 तक सदर एसडीओ पद पर बने रहे. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा उनका तबादला मूंगेर जिला के उपविकास आयुक्त के तौर पर कर दिया गया. नये

Next Article

Exit mobile version