अररिया : सांप के विष के साथ तीन तस्कर धराये
अररिया : एसएसबी के जांच दल के बी क्वाय मजरख व सी क्वाय कुआड़ी के संयुक्त रूप से बकरा नदी पर स्थित पीरगंज पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन तस्करों के पास से करोड़ों रुपये मूल्य का सांप के विष से भरे दो जार जब्त किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ […]
अररिया : एसएसबी के जांच दल के बी क्वाय मजरख व सी क्वाय कुआड़ी के संयुक्त रूप से बकरा नदी पर स्थित पीरगंज पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन तस्करों के पास से करोड़ों रुपये मूल्य का सांप के विष से भरे दो जार जब्त किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ आंकी गयी है.
इसकी जानकारी एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया के सेनानायक बीके वर्मा ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि एसएसबी के जवानों में पीरगंज घाट पुल के समीप बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर जांच की. इस दौरान उनके पास से दो जार में सांप के जहर पाये गये. पकड़ गये तस्करों में नरेश यादव, जितन यादव व नरेश यादव शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों तस्करों को अररिया डीएफओ के हवाले कर दिया गया है. हालांकि जब्त सांप के जहर की कीमत कितनी है, यह नहीं बताया गया.