अररिया : इंसान को इंसान से बांटने की राजनीति कर ही है भाजपा : कन्हैया
अररिया : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार ने सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ शुक्रवार को अररिया के कॉलेज स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित किया़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्तासीन लोग देश की आजादी से पहले के अंग्रेजों के साथ चाय पर चर्चा किया करते थे और […]
अररिया : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार ने सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ शुक्रवार को अररिया के कॉलेज स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित किया़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्तासीन लोग देश की आजादी से पहले के अंग्रेजों के साथ चाय पर चर्चा किया करते थे और अब वे अपने विभाजनकारी रणनीति के तहत सांप्रदायिकता को हवा देने में व्यस्त हैं.
मूल समस्याओं से लोगों को भटका दिया या है. उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र को हिंदू बनाम मुस्लिम बहस में धकेला जा रहा है. वहीं, निवेदिता झा ने कहा कि जन गण मन गायेंगे, मगर कागज नहीं दिखायेंगे. मोदी सरकार कुछ भी कर ले, हिंदू व मुसलमान के बीच झगड़ा लगाने में सफल नहीं होगी.