ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
डुमरांव: गुरुवार को पुराना भोजपुर-डुमरांव पथ स्थित पावर ग्रिड के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 का निवासी अशोक कुमार […]
डुमरांव: गुरुवार को पुराना भोजपुर-डुमरांव पथ स्थित पावर ग्रिड के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
मृतक नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 का निवासी अशोक कुमार गोंड का पुत्र लाल बाबू गोंड है. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव व भोजपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.
वहीं, भोजपुर ओपी ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक चालक फरार बताया जाता है. मौत की सूचना मिलते ही मुहल्ले में मातम छा गया. घटना को लेकर हरिजन टोली निवासी 18 वर्षीय युवक लाल बाबू अपने व्यवसाय के सिलसिले में पुराना भोजपुर गया था़ भोजपुर से लौटते समय विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. टक्कर होने से बाइक सवार ट्रक के पहिये के नीचे आ गया, इस वजह से उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक ठेले पर सामान बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उप चेयरमैन ब्रrा ठाकुर, पार्षद मोहन मिश्र ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुहैया करायी. एसडीओ प्रमोद कुमार के निर्देश पर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि बीडीओ नीरज कुमार ने उपलब्ध कराने की बात कही है.