ऑटो-टैंकलॉरी की भिड़ंत, तीन की मौत

अररिया : अररिया जीरोमाइल के पास एक टैंकलॉरी व ऑटो के भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अररिया सदर अस्पताल लाया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कर पूर्णिया रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:45 AM
अररिया : अररिया जीरोमाइल के पास एक टैंकलॉरी व ऑटो के भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अररिया सदर अस्पताल लाया गया.
घायलों का प्राथमिक उपचार कर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो संख्या व टैंकलॉरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है व मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
बस स्टैंड की ओर आ रही थी : सड़क हादसे में मरनेवाला अफरोज (30) अररिया प्रखंड के भंगिया का निवासी था, दूसरा अजहरउद्दीन (26) जोकीहाट प्रखंड के कुंभिया का निवासी था. तीसरा मृतक सलमान (24) जोकीहाट के डुब्बा गांव का रहने वाला था.
ऑटो जीरो माइल से अररिया बस स्टैंड की ओर आ रही थी और टैंकलॉरी फारबिसगंज से पूर्णिया की ओर जा रहा था. अररिया जीरो माइल के क्रॉसिंग के पास दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मशक्कत के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में पहुंची हजारों की भीड़ के कारण अफरा तफरी का बन गया. सूचना पर एएसपी राजीव रंजन, एसडीओ संजय कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. लोगों में अस्पताल में एंबुलेंस के उपलब्ध नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश दिख रहा था.

Next Article

Exit mobile version