दो पिकअप पर लोड 147 बोरा प्याज जब्त
खुले बाजार में जब्त प्याज की कीमत दो लाख रुपये
4- जोगबनी. सीमावर्ती शहर जोगबनी की खुली सीमा के टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या तीन के सीमा स्तंभ संख्या 180 पीपी 68 के निकट एसएसबी ने तस्करी के 147 बोरी प्याज लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को एसएसबी ने गिरफ्तार किया. एसएसबी द्वारा जब्त प्याज की बाजारों में अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं इस कार्रवाई में एसएसबी द्वारा गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिपेंद्रकर पिता शैलेंद्र प्रसाद इंदिरा नगर वार्ड संख्या 03 जोगबनी के रूप में हुई है. इस कार्य में प्रयोग होने वाले पिकअप वाहन क्रमश: बीआर 06 जीबी 2402 व बीआर 11 जीडी 2737 को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि जब्त प्याज व वाहन को फारबिसगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. ———– भूमि विवाद में मारपीट, दो लोग घायल फोटो- 5- आवेदन के साथ दोनों घायल. भरगामा. थाना क्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत के वार्ड संख्या 4 में डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बिनोद रजक व राजकुमार रजक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा लाया. जहां चिकित्सक ने दोनों का इलाज कर गंभीर रूप से घायल राजकुमार रजक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. मामले को लेकर राजकुमार रजक ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. राजकुमार रजक ने बताया कि बुधवार की सुबह जमीन बंटवारा को लेकर मनोज रजक व अन्य ने लाठी डंडे से उसपर वार कर दिया. जिससे उसका सर फट गया. बीच बचाव करने आये बिनोद रजक से भी उक्त लोगों ने मारपीट की. जिससे उसका भी सर फट गया. इस दौरान बीच बचाव करने आए राजकुमार रजक की मां पूना देवी के साथ भी मारपीट की गयी. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ………….. आइसीडीएस कार्यालय में पीसीसी निर्माण कार्य शुरू कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आइसीडीएस कार्यालय के आगे मनरेगा योजना से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ. जानकारी देते पंसस चांदनी कुमारी ने बताया कि आईसीडीएस कार्यालय के आगे जलजमाव बना रहता था. जिससे आइसीडीएस कर्मियों सहित उक्त परिसर में संचालित कुशल युवा केंद्र के छात्रों को कार्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पंसस चांदनी कुमारी ने बताया कि मनरेगा योजना से लगभग तीन लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इधर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से आईसीडीएस कार्यालय कर्मी समेत कुशल युवा केंद्र को परेशानी से निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है