9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में आक्रोशित लोगों ने एनएच 327 इ किया जाम

अररिया : बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने आये अररिया के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने सोमवार को आक्रोशित होकर बिजली कार्यालय के सामने एनएच 327 इ को जाम कर दिया. इससे लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा और सड़क पर सैकड़ों वाहन की कतार लग गयी. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि उमेश […]

अररिया : बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने आये अररिया के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने सोमवार को आक्रोशित होकर बिजली कार्यालय के सामने एनएच 327 इ को जाम कर दिया. इससे लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा और सड़क पर सैकड़ों वाहन की कतार लग गयी.

नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि उमेश कुमार आदि के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सड़क पर परिचालन सामान्य हो पाया. मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड के आदेश के आलोक में जिले में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन के लिए चार दिवसीय शिविर 18 से 21 सितंबर तक आयोजित किया गया था.

शिविर में हजारों लोगों ने आवेदन भी दिया, पर समय समाप्ति के बाद भी सोमवार को हजारों लोग आवेदन जमा करने कार्यालय आ गये. जब विभागीय कर्मियों ने समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद आवेदन लेने से इनकार किया, तो आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान विद्युत कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर जाम टूटा.

* कहते हैं एसडीओ (विद्युत विभाग)

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के एसडीओ अक्षय कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 से 21 सितंबर तक शिविर आयोजित किया गया था. इस दौरान जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उसकी प्राप्ति रसीद आवेदक के घर पर पहुंचा दी जायेगी. कागजी कोरम पूरा कर कनेक्शन दिया जायेगा. उन्होंने मेन पावर की बेहद कमी की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि समय सीमा के समाप्त हो जाने के बाद किसी का आवेदन कैसे लिया जायेगा. उन्होंने समस्या विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही. बताया कि अगर आवेदन लेने का आदेश मिलेगा, तो पुन: शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें