10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निबटारे को बने 15 बैंच

14 दिसंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

प्रतिनिधि, अररिया न्याय मंडल अररिया के परिसर में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निपटारा के लिए 15 पीठों का गठन किया गया है. यह गठन प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुंजन पांडे के निर्देश पर किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी सुलहनीय मामलों का निपटारा पक्षकारों की मौजूदगी में सुलह-समझौतों के आधार पर किया जायेगा. जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का यह चौथा व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है. इस बार भी अधिक-से-अधिक सुलहनीय प्रकृति के वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बतलाया कि इस के लिए चिह्नित वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर उन्हें सूचित किया जा चुका है. बैंकों के भी मामलों में पक्षकारों को सूचना दी गयी है. पक्षकारों के सहयोग हेतु सहायता केंद्र में पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. सचिव ने पक्षकारों से अपने सुलहनीय मामलों का निष्पादन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए अनुरोध किया. बतलाया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की तैयारी जोरों पर की गयी है. ————-

126 लीटर शराब बरामदगी पर दोषी को छह साल की सजा

अररिया. 126 लीटर अवैध नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर न्याय मंडल अररिया के एडीजे सह एक्साइज-02 कोर्ट के स्पेशल जज संतोष कुमार गुप्ता ने जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के अमरोरी वार्ड संख्या 13 के प्रदीप कुमार यादव के 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार यादव को छह वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. दोषी को कारावास की सजा के अलावा 01 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं जुर्माने की राशि जमा नहीं होने पर आरोपी को अलग से छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतानी होगी. यह सजा अररिया एक्साइज थाना कांड संख्या 275/24 में दिया गया है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय के न्यायाधीश श्री गुप्ता ने दोषी की सजा मुकर्रर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें