13-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती घूरना बॉर्डर के समीप एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 15 किलो गांजा सहित एक बाइक को जब्त कर लिया. हालांकि मौके से तस्कर भाग निकला. जानकारी अनुसार घूरना बॉर्डर के समीप पुलिस व एसएसबी जवान को देखते ही एक संदिग्ध बाइक सवार वहां से भागने लगा पुलिस ने जब खदेड़कर पकड़ना चाहा तो तस्कर बाइक छोड़कर वहां से भाग निकला. बाइक की तलाशी लेने पर 15 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके से बाइक व गांजा को जब्त कर लिया गया. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है