अररिया में 28 घंटे तक जाम रहा एनएच 57
नरपतगंज (अररिया) : आखिरकार, प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर 28 घंटे बाद नरपतगंज- प्रतापगंज एनएच 57 पर आवागमन बहाल हो गया है. नाथपुर में भू-धारी बुधवार को आश्वासन के बाद माने. लगातार 28 घंटों से जारी जाम के कारण पूर्वोत्तर भारत को जोड़नेवाली इस सड़क के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक वाहनों […]
नरपतगंज (अररिया) : आखिरकार, प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर 28 घंटे बाद नरपतगंज- प्रतापगंज एनएच 57 पर आवागमन बहाल हो गया है. नाथपुर में भू-धारी बुधवार को आश्वासन के बाद माने. लगातार 28 घंटों से जारी जाम के कारण पूर्वोत्तर भारत को जोड़नेवाली इस सड़क के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.