राष्ट्रीय लोक अदालत में 1588 मामलों का किया गया निबटारा

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:11 PM

न्यायार्थी लोक अदालत में सुलहनीय वादों का अवश्य करें निबटारा: जिला जज -21- प्रतिनिधि, अररिया शनिवार को इस साल के चौथे व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अगुवाई में संपन्न हुआ. सिविल कोर्ट प्रांगण में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 1588 सुलहनीय मामलों का निबटारा पक्षकारों की मौजूदगी, उनकी सहमति व समझौते के आलोक में किया गया. जिला जज गुंजन पांडेय ने उपस्थित सभी पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायार्थी चाहे तो अवश्य व निश्चित रूप से अपने सुलहनीय वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर करके चिंतामुक्त सुखद जिंदगी बसर कर सकते हैं. बताते चले कि राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कार्यक्रम से हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये. मौके पर जिला जज का सहयोग एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दिया. राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर सुलहनीय आपराधिक वादों के 602 मामले, मैट्रीमोनियल के 23 केसेस, बीएसएनएल सहित अन्य कंपाउनडबल मामलों के 13 केसेस, एग्जीक्यूटिव साइड धारा 107 सीआरपीसी के तहत 118 मामलों का निपटारा हुआ. वहीं जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 845 मामलों में 03 करोड़ 63 लाख 99 हजार 50 रुपये समझौता के तहत 02 करोड़ 13 लाख 01 हजार 278 रुपये की वसूली किया गया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निष्पादन के लिए 15 बेंच लगाये गये थे. इसमें पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, उत्पाद न्यायधीश- 02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसीजेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, मुन्सिफ़ मो मंजूर आलम, ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट क्रमशः उदयवीर सिंह, विकास कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र कुमार चौरसिया, मो कामरान, कुमारी प्रीति, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार दास के अलावा गैर न्यायिक पदाधिकारियों में अधिवक्ता क्रमशः वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, अनमना कुमारी, शैलेंद्र शरण, मिथिलेश कुमार झा, गोपल प्रसाद, सीतेश कुमार सिन्हा, संगीता कुमारी, रामनारायण मेहता, अवधेश कुमार झा, जय कुमार यादव, जयप्रकाश सिंह, गोपाल कुमार, मो इम्तियाज आलम, मिथलेश कुमार झा, ललन कुमार झा ने एकजुटता का परिचय देते हुए वादों के निष्पादन में अपना-अपना विशेष सहयोग दिये. 15 वें बेंच में कार्यपालिका से संबंधित मामलों का निपटारा के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा गठित पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी (फारबिसगंज) उपस्थित रहकर वादों के निपटारे में अहम भूमिका अदा की. सिविल कोर्ट परिसर में न्यायार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनातगी की गयी. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए सिविल सर्जन के द्वारा चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ता व पीएलवी क्रमशः रमण कुमार मिश्रा, त्रिदेव मेहता, परमानंद मंडल उर्फ बबलू, कुमोद पासवान, दीपक पंडित, मनोज प्रसाद व डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश पूरी मुस्तैदी के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए डटे खड़े रहकर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version