16 पार्षदों ने प्रमंडलीय आयुक्त व नगर विकास सह आवास विभाग पटना को लिखा पत्र

अररिया नगर परिषद के दूसरे गुट में बंटे 16 नगर पार्षद ने पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सहित नगर विकास सह आवास विभाग, पटना को पत्र दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 12:39 AM

अररिया.अररिया नगर परिषद के दूसरे गुट में बंटे 16 नगर पार्षद ने पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सहित नगर विकास सह आवास विभाग, पटना को पत्र दिया है. विक्षुब्ध नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद में आयोजित सामान्य बोर्ड की तीन बैठक में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा के द्वारा मनमाने ढंग से एजेंडा को पास कराये जाने की कोशिश की गयी. इसमें उनके एजेंडा को नगर पार्षद द्वारा नहीं माने जाने पर लगातार तीन बैठक रद्द की गई हैं. उन्होंने पत्र माध्यम से बताया है कि अररिया नप के मुख्य पार्षद मनमाने एजेंडा पर बैठक आयोजित करते हैं. पास होता नहीं देखकर बैठक को ही रद्द कर देते हैं. इसमें 09 मार्च व 13 मार्च 2024 को मनमाने एजेंडा को लेकर बैठक आयोजित कराया गया था. जिसमें शहर के विकास को प्रमुखता नहीं दी गयी, बल्कि मुख्य पार्षद का हित उसमें अधिक देखकर 29 में से 16 नगर पार्षदों ने एजेंडे का विरोध किया तो मुख्य पार्षद मीटिंग हॉल में नियुक्त मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रजिस्टर लेकर बैठक से भाग गये व उक्त बैठक को रद्द कर दिया गया. पुनः तीसरी बैठक 05 अगस्त 2024 को आयोजित हुई. बैठक को लेकर 28 पार्षद के उपस्थिति में बजट व अन्यान्य पर चर्चा के बीच ही बैठक को रद्द कर दिया गया. इस प्रकार मुख्य पार्षद के द्वारा लगातार तीन बैठक को रद्द कर दिया गया है. जिससे शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है. पत्र में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सहित नगर विकास सह आवास विभाग, पटना से कहा गया है कि उक्त सारी स्थिति-परिस्थिति को समझते हुये अररिया शहर के विकास हित में नगरपालिका अधिनियम 25/4 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा या कार्रवाई की जाये. इसकी जानकारी देने में अररिया नप में दूसरे गुट के 16 नगर पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version