profilePicture

दहेजलोभियों ने की बहू की हत्या

अररिया : ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए चार बच्चों की मां को पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने. इस बाबत नगर थाना में मृतका के पिता ने कांड संख्या 222/13 मंगलवार को दर्ज कराया है. इसमें मृतका अनीता देवी के पिता विद्यानंद पासवान ने कहा है कि अररिया आरएस नवटोली वार्ड संख्या छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

अररिया : ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए चार बच्चों की मां को पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने. इस बाबत नगर थाना में मृतका के पिता ने कांड संख्या 222/13 मंगलवार को दर्ज कराया है.

इसमें मृतका अनीता देवी के पिता विद्यानंद पासवान ने कहा है कि अररिया आरएस नवटोली वार्ड संख्या छह निवासी रतिलाल पासवान से 10 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री की शादी हुई थी. कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य रही. लेकिन शादी के दो वर्ष बाद बेटी पर दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा. बेटी के कहने पर कर्ज लेकर 30 हजार रुपये भी दिया. इसके कुछ दिनों बाद पुन: मायके से पैसा लाने का दबाव बनाया जाने लगा. नहीं लाने पर जान मारने की धमकी दी जाने लगी.

सोमवार को पति रतिलाल पासवान, देवर दिलीप पासवान, ससुर जनक लाल पासवान, सास फूलपरी देवी,गोतनी पूजा देवी ने मिल कर लाठी- ठंडे से अनीता की पिटाई कर दी. जब अनीता बेहोश हो गयी तो उसे सदर अस्पताल ला कर छोड़ दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. विद्यानंद पासवान फारबिसगंज जपटोली वार्ड संख्या 12 के निवासी हैं.

पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर अररिया आरएस के पासवान टोला वार्ड संख्या छह का माहौल गमगीन है. अनीता देवी के छोटे-छोटे चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. नामजद अभियुक्त फरार बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version