राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए 17 न्याय रथ निकला

प्रचार-प्रसार के लिए 17 न्याय रथ निकला

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:53 PM

जिला जज ने न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अररिया

राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर मंगलवार को न्याय मंडल से जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के निमित्त 17 न्याय रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ये सभी 17 न्याय रथ आगामी 14 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी व उन्हें अपने सुलहनीय प्रकृति के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे. न्याय रथों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के भी वाहन पोस्टर-बैनर के साथ शामिल हुए.

मौके पर एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-2 संजय कुमार राय, एडीजे-04 रवि कुमार, एडीजे-06 अजय कुमार, एक्सक्लूसिव स्पेशल एक्साइज जज-01 राजीव रंजन सिंह, एक्सक्लूसिव स्पेशल एक्साइज जज-02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसडीजेएम श्रीपार्थ, एसीजेएम सह सबजज सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, जेएम सह एडिशनल मुंसिफ स्कंद राज, मुंसिफ मंजूर आलम, जेएम सह एडिशनल मुंसिफ क्रमशः उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, गजेंद्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद, जेएम फर्स्ट क्लास क्रमशः प्रणव कुमार, संतोष कुमार सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, डीएलएसए के सभी पैनल अधिवक्ता मौजूद थे.

———————————————-

जिला जज ने बैंक पदाधिकारियों के साथ की बैठक

– बैंक पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर किया चर्चा

फोटो:-11- बैठक में मौजूद जिला जज व अन्य

प्रतिनिधि, अररिया

आगामी 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह अपने प्रकोष्ठ में बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला जज हर्षित सिंह ने करते हुए उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण व बैंक कर्मियों के साथ आगामी 14 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किये. कैसे अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हो, इसके निष्कर्ष पर पहुंचा गया.

जिला जज हर्षित सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों व बैंक कर्मियों से यथासंभव अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के साथ प्री काउंसलिंग कर वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी सहित बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version