10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 हजार लीटर शराब की नष्ट

12 जगहों से जब्त की थी शराब

10-प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज थाना परिसर में शुक्रवार रात 12 कांडों में जब्त की गयी 17 हजार लीटर अंग्रेजी शराब नष्ट की गयी. मालूम हो कि मजिस्ट्रेट मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर की मौजूदगी में थाना परिसर में गड्ढा खोदकर पुलिस कर्मी ने एक-एक शराब की बोतल निकाल कर जेसीबी के नीचे रख कर नष्ट करायी गयी.

———

दो आरोपित गिरफ्तार

सिकटी. सिकटी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि छापामारी कर भूमि विवाद के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में राजेंद्र राम व भुताई राम पिता पिता स्व वासुदेव राम निवासी वार्ड संख्या 02 करहबाड़ी शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

—–

अलग-अलग कांडों के छह आरोपित गिरफ्तार

परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की रात्रि छापामारी कर पूर्व कांड के आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कांड संख्या 251/24 के आरोपी मोहनी निवासी संगीता देवी, कांड संख्या 279/24 के आरोपी फरकिया निवासी अनिता मुर्मू, कांड संख्या 171/24 बसैटी निवासी माला देवी, कांड संख्या 273/24 के आरोपी इकरा निवासी अब्दुल वहाब, मो इरफान व कांड संख्या 253/24 के आरोपी लकुनमा निवासी संजय कुमार यादव शामिल है. वहीं तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है जिसमें डुमरा निवासी जहांगीर, अलाउद्दीन व तमघट्टी निवासी शशि कुमार सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——–

शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान मिथुन कुमार पिता दिनेश ठाकुर ग्राम बाजितपुर वार्ड संख्या 07 थाना मझुआ जिला मुजफ्फरपुर , सन्नी कुमार पिता राजाराम ठाकुर ग्राम रामपुर हरि वार्ड संख्या 05 थाना रामपुर हरि जिला मुजफ्फरपुर व मनीष कुमार ठाकुर पिता सुबोध ठाकुर कटिहार वार्ड संख्या 02, जिला कटिहार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों कोब्रेथ एनालाइजर से जांच कराया गया. जांच के क्रम में सभी को शराब पीने की पुष्टि की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें